मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएलसी सुपवा में बेस्ट डांसर के लिए ऑडिशन, ग्रैंड फिनाले 29 को

अंतिम 16 के लिए प्रदेशभर से सौ ने आजमाया भाग्य
रोहतक में बुधवार को ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के बेस्ट डांसर की तलाश के लिए बुधवार को दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) में ऑडिशन हुआ। जिसमें अपना भाग्य आजमाने के लिए प्रदेशभर से 100 से अधिक डांसर पहुंचे।  प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और अंतिम 16 में जगह बनाने की कोशिश की। ग्रैंड फिनाले 29 नवंबर को डीएलसी सुपवा में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता डीएलसी सुपवा और कोहिनूर क्रिएटिव वर्ल्ड के सहयोग से हो रही है, जबकि गिग मीडिया टैलेंट पार्टनर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरों को मंच प्रदान करेगा। बुधवार को हुए ऑडिशन में गिग इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को को दूर-दराज के इलाकों के कलाकार ऑनलाइन ऑडिशन देंगे। कुलगुरु डॉ. अमित आर्य ने कहा कि सुपवा कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने में हमेशा आगे रहेगा। प्रतियोगिता में 8 से 25 साल की आयु के प्रतिभागी शामिल हैं। ग्रैंड फिनाले में गायक रामकेश जीवनपुरिया व एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि डॉ. अमित आर्य, रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक मनोचा, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अजय मलिक व पूजा मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विजेता, उपविजेता और फर्स्ट रनर अप का चयन जूरी करेगी, जिसमें हिपहॉप डांसर रजत रोहन, सिंगर व डांसर इशू जांगिड़ और डांसर वीरांगना शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments