सब इंस्पेक्टर की कनपटी में पिस्टल तानकर लूट का प्रयास
सब-इंस्पेक्टर की कनपटी में पिस्टल तानकर लूटने के प्रयास का मामला सामने अाया है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद मोटरसाइकिल चोरी की 10 वारदातों का खुलासा हुअा है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक राॅड अौर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गयीं। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि 3 लोग हथियारों से लैस होकर बहीन से सेवली वाले रास्ते पर रात को वाहनों या राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। इनके पास बिना नम्बर की काले रंग की बाइक भी है। पुलिस तुरंत गाड़ी में बहीन से सेवली पहुंचे। अचानक एक बाइक आई और पुलिस गाड़ी लूटने के इरादे से रोक लिया। बाइक से 2 लड़के उतरे जिनमें एक लड़के ने सब इंस्पेक्टर हकिमुद्दीन की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। दोनों लड़कों ने पुलिस कर्मियों को लूटने का प्रयास किया।