नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, दोषी को 10 साल की कैद
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र) नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नसीम उर्फ ननकी निवासी खास सराय, जिला वैशाली, बिहार तत्कालीन किराएदार डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को न्यायालय ने 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी है। पुलिस...
Advertisement
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नसीम उर्फ ननकी निवासी खास सराय, जिला वैशाली, बिहार तत्कालीन किराएदार डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को न्यायालय ने 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी है।
Advertisement
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 नवंबर, 2022 को पीड़ित बालिका के बयान पर महिला थाना एनआईटी में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। महिला थाना पुलिस की टीम द्वारा 18 नवंबर को आरोपी ननकी को गिरफ्तार किया गया व पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर 22 दिसंबर को चालान माननीय अदालत में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान 32 गवाहों की गवाही हुई। हेमराज मित्तल अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद की अदालत से आरोपी ननकी को कठोर कारावास सहित 10 साल की कैद की सजा हुई है।
Advertisement
×