डाक्टर की हत्या का प्रयास, केस दर्ज
रेवाड़ी (हप्र) : धारूहेड़ा की एक सोसायटी में रह रहे एक डाक्टर पर हमला कर गला दबाकर जाने से मारने का प्रयास किया गया। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में पार्क व्यू डिलाइट धारूहेड़ा के डॉ. जयवीर ने...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
धारूहेड़ा की एक सोसायटी में रह रहे एक डाक्टर पर हमला कर गला दबाकर जाने से मारने का प्रयास किया गया। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में पार्क व्यू डिलाइट धारूहेड़ा के डॉ. जयवीर ने कहा कि बीती रात को वह ड्यूटी से घर लौटे थे। जब वह लिफ्ट में सवार होने लगे तो यहां रहने वाले एक युवक ने लिफ्ट रोक दी और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने गला दबाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और उसने बचाया। कुछ देर बाद उसने फिर से उन पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

