मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिविल अस्पताल से नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास

सिविल अस्पताल रेवाड़ी से नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास करने के मामले में चौकी गोकल गेट पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के कोटा जिले के कमलपुरा बस्ती सिमलिया की नगीता बैरवा...
रेवाड़ी में गिरफ्त आरोपी महिलाएं। -हप्र
Advertisement

सिविल अस्पताल रेवाड़ी से नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास करने के मामले में चौकी गोकल गेट पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के कोटा जिले के कमलपुरा बस्ती सिमलिया की नगीता बैरवा व राजस्थान के अंटाबारा के न्यापुरा अनाज मंडी रोड बैरवा बस्ती की कमेलश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला के गांव चीताडूंगरा की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी मधुबाला की 30 अगस्त को ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। नवजात बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में दाखिल कर लिया गया। बच्ची की देखभाल वह खुद कर रही थी। 1 सितंबर की शाम को दो औरतें वार्ड के आसपास घूम रही थीं और अचानक बच्ची को उठा लिया। जब उसने पूछा कि क्या यह बच्चा तुम्हारा है। दोनों कहा कि यह बच्चा उनका है। उसने पूछा कि लडक़ा है या लडक़ी, तो औरतों ने नवजात को लडक़ा बताया। रेणू ने कहा कि यह तो उसकी दोहती है तो दोनों महिलाओं ने अस्पताल का कार्ड दिखाते हुए कहा कि उनका बच्चा भी यहीं एडमिट है। इसके बाद जब नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी गई तो दोनों महिलाओ का कोई रिकाॅर्ड नहीं मिला। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में अपहरण का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments