11वीं की छात्रा का कार में अपहरण का प्रयास
नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा का स्कूल में जाते समय कार सवार बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण सभी बदमाशों को मौके पर ही पकड़ कर लड़की को उनके चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में सरकारी में पढ़ने वाली ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सुबह स्कूल में जा रही थी। रास्ते में पहले ही गाड़ी में सवार तीन युवकों ने जबरदस्ती से उसको गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को भाग लिया। कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो तुरंत ही ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा करके कुछ ही दूरी पर उनको पकड़ लिया। उनके कब्जे से लड़की को छुड़वाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता के बयान पर खरक पूनिया निवासी मोनू, अशोक ,सुरेंद्र और एक लड़की के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के पिता ने बताया था कि इस मामले में गांव की एक लड़की भी शामिल है।
इन बदमाशों में से एक युवक उसकी रिश्तेदारी में पड़ता है। पहले भी यह युवक लड़की का पीछा कर चुका हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल पर सीन ऑफ फाइट क्राइम की टीम ने सबूत जुटाए।