मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जमीन के विवाद में हमला, 10 पर केस दर्ज

सफीदों, 25 मई (निस) सफ़ीदों में खेती की जमीन के विवाद ने दो गुट भिड़ गए। इस विवाद में सफीदों सिटी पुलिस ने वार्ड-7 निवासी दीपक की शिकायर पर कार्रवाई करते हुए दूसरे गुट के 10 लोगों पर आपराधिक मामला...
Advertisement

सफीदों, 25 मई (निस)

सफ़ीदों में खेती की जमीन के विवाद ने दो गुट भिड़ गए। इस विवाद में सफीदों सिटी पुलिस ने वार्ड-7 निवासी दीपक की शिकायर पर कार्रवाई करते हुए दूसरे गुट के 10 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Advertisement

सफीदों सिटी पुलिस को दिए ब्यान में दीपक ने कहा कि वह, उसका छोटा भाई दिनेश व पिता कोरसिंह अपने खेत में प्याज निकाल रहे थे। उस समय उनके पास खेत में कर्मबीर, विनय, अजय, शिवम, भीम सिंह, विशाल, शुभम, मोहन लाल, सोहन लाल व मेहर सिंह डंडे-बिंडे, राॅड व गंडासी अादि लेकर आए, जिन्होंने शिकायतपक्ष के लोगों पर हथियारों से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement