जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन में अथर्व और वान्या ने लहराया परचम
रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)
नगर के दिल्ली रोड स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी के विद्यार्थी अथर्व और वान्या ने जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन गढ़ी बोलनी रोड स्थित इन्स्पायर बैडमिंटन अकादमी में हुआ। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के 160 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के दसवीं कक्षा के छात्र अथर्व पाराशर ने अंडर 17 और अंडर 19 कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जबकि कक्षा नौवीं की वान्या ने अंडर 15 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। पदक जीतकर लौटने पर विद्यालय में विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व सी.ई.ओ. मनीष राव ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। प्राचार्य विक्रम यादव ने खिलाड़ी विद्यार्थियों व कोच को बधाई दी। शैक्षणिक डीन ईश ढींगरा, स्कूल डीन राकेश वशिष्ठ, विंग हैड नरेश यादव के साथ-साथ सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।