वायुसेना दिवस पर अटेली निवासी स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा सम्मानित
अटेली निवासी स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा पुत्र इंद्रदेव शर्मा को उनके अद्वितीय साहस के लिए वायु सेना पदक गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने वायु सेना दिवस के मौके पर बुधवार को वायु सेना स्टेशन हिंडन में सम्मानित किया। स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा ने ऑप्रेशन सिंदूर में अपने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया। उनकी बहादुरी और निडरता ने न केवल उनके साथियों को प्रेरित किया, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया। ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान राकेश शर्मा जम्मू के पूंछ राजौरी डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे। उन्होंने इस दौरान लगभग दो सौ ड्रोन को मार गिराया और अपने साथियों को भी बचाया। वायुसेना पदक प्रदान करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि आज हमें अपने वायु सेना के जवानों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने का अवसर मिला है। उनकी बहादुरी और देशभक्ति हमें प्रेरित करती है। सम्मान से उनके परिवार और इलाके में उनके राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित होने से में खुशी की लहर है। स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा अटेली कस्बे के निवासी है और संपूर्ण क्षेत्र को उन पर गर्व है। वायुसेना पदक भारतीय वायुसेना का एक महत्वपूर्ण सम्मान है, जो वायुसेना के जवानों को उनके साहस और बलिदान के लिए प्रदान किया जाता है। यह सममान उन वीरों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति अद्वितीय साहस और बलिदान का प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर अटेली कस्बे नपा चेयरमैन संजय गोयल, सुनिल सुल्तानिया, धर्मेंद्र शर्मा पार्षद, राकेश अग्रवाल, विनय कौशिक, अनिल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सुगनचंद सैनी, ओमप्रकाश गुप्ता, परमेश्वर दयाल आदि ने बधाई दी है। बता दें कि राकेश शर्मा अटेली के वार्ड 10 के निवासी है तथा वायु सेना में पिछले काफी वर्षो से अपनी सेवा दे रहे है। वर्तमान में जममू शहर में भारतीय वायु सेना में कार्यरत है।