Ateli News-क्षति पोर्टल खुलवाने के लिए मंत्री आरती राव के नाम सौंपा ज्ञापन
मंडी अटेली, 6 मार्च ( निस)28 फरवरी को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से अटेली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रबी की फसल सरसों, गेहूं, जौ, चना समेत सब्जियों को नुकसान हुआ था। उनिंदा गांव के किसानों ने क्षति पोर्टल...
Advertisement
मंडी अटेली, 6 मार्च ( निस)28 फरवरी को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से अटेली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रबी की फसल सरसों, गेहूं, जौ, चना समेत सब्जियों को नुकसान हुआ था। उनिंदा गांव के किसानों ने क्षति पोर्टल खुलवाने के लिए बृहस्पतिवार को मंत्री आरती राव के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। किसानों बताया कि 28 फरवरी की रात्रि को खैराणा, खैराणी, बेवल, दौंगड़ा क्षेत्र, सागरपुर, तिगरा, अटेली शहर, खोड़ आदि गांवों में ओलेे गिरे थे। इससे गेहूं व अन्य फसलें खराब हो गई थीं।
किसान रतन सिंह, संजय कुमार, नंदलाल, प्रमोद, सत्यदेव, हवा सिंह, सुरेश चंद, ओमप्रकाश आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार स्पेशल गिरदावरी करा कर सभी फसलों को उचित मुआवजे दे ताकि किसानों की फसलों की भरपाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के उनिंदा सहित का क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खुला है हालांकि कृषि अधिकारी खेतों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले चुके है। किसानों ने मांग की कि जल्द पोर्टल खोला जाए।
Advertisement
Advertisement