अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ, किसानों-मजदूरों को मिलेगा 10 रुपये में पौष्टिक भोजन
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कूपन की रसीद कटवाकर किसानों और मजदूरों को भोजन परोसकर योजना की औपचारिक शुरुआत की। कैंटीन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दाल-चावल, आलू-मटर की सब्जी, ताज़ी चपाती, बूंदी रायता और सूजी का हलवा सहित पौष्टिक थाली मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराई गई।
उपस्थित किसानों, व्यापारियों और मजदूरों ने भोजन की गुणवत्ता और महिलाओं की मेहनत की सराहना की। कैंटीन की प्रमुख वीणा ने बताया कि यह व्यवस्था हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है।
मार्केट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन ने कहा कि यह अनूठी पहल किसानों, मजदूरों और मंडी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरपेट भोजन उपलब्ध होने से दूर-दराज से फसल बेचने आने वाले किसानों को विशेष सुविधा मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका, सदस्य ओमप्रकाश रनियाला, चंद्र शेखर पाटखोरी, योगेश जैन, मेहंद कौशिक, यशपाल भटेजा, राकेश अखनाका, सुनील जैन, सतीश, बाबूलाल सैनी, सोनू खंगवाल सहित बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी और मजदूर मौजूद रहे।
