सिविल अस्पताल, नया बस अड्डा जल्द बनवाने का मिला आश्वासन
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हप्र)
भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ बृहस्पतिवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास संत कबीर कुटीर में मुलाकात की।
गार्गी कक्कड़ ने उनसे गुरुग्राम जिले में विकास कार्यों पर चर्चा की और लंबित कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने गुरुग्राम के सिविल अस्पताल और नया बस अड्डे शीघ्र बनाए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी।
भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला प्रभारी, जिला मंत्रियों और मंडल अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई मुलाकात सकारात्मक रही। गार्गी कक्कड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने विधानसभा के अनुसार विकास कार्यों की प्रगति और पेंडिंग पड़े कार्यों को विस्तार से बताया है। बैठक में उन्होंने नगर निगम, जिला परिषद के कार्य, ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो का ब्यौरा भी मुख्यमंत्री को लिखित रूप में दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने शीतला माता मंदिर, बस अड्डा, सिविल हॉस्पिटल, पुराने गुरुग्राम में मेट्रो जल्दी शुरू करने की मांग भी रखी है। शहर की सफाई व्यवस्था, स्टांप वैंडर और नोटरी और डॉक्युमेंट राइटर को भी स्थाई स्थान देने का आग्रह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से किया है। गार्गी कक्कड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लंबित पड़े विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
मिलने वालों में ये रहे शामिल
सीएम से मिलने वालों में जिला प्रभारी विधायक दीपक मंगला, जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, महेश यादव कार्टरपुरी, मंडल अध्यक्ष, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, अभिषेक गुलाटी, श्रवण आहूजा, गौरव चुध, देवेंद्र यादव, कृष्ण यादव, अभय चौहान, देवेंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, सुनील यादव, वीरेंद्र सिंह, आरुणि शुक्ल, दौलत राम, रामनिवास यादव आदि शामिल रहे।