मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहरा गांव के पास नहर में मिला एएसआई के बेटे का शव

सोनीपत, 19 मई (हप्र) गांव नाहरा के पास नहर से हरियाणा पुलिस के एएसआई के बेटे का शव बरामद किया गया है। शव से करीब 4 किलोमीटर देर उनकी कार मिली है। गांव कालूपुर निवासी हरियाणा पुलिस में एएसआई जसबीर...
Advertisement

सोनीपत, 19 मई (हप्र)

गांव नाहरा के पास नहर से हरियाणा पुलिस के एएसआई के बेटे का शव बरामद किया गया है। शव से करीब 4 किलोमीटर देर उनकी कार मिली है। गांव कालूपुर निवासी हरियाणा पुलिस में एएसआई जसबीर के बेटे आदर्श (24) का शव नाहरा के पास नहर में मिला है। वह दिल्ली के नरेला स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह सुबह घर से नरेला ड्यूटी पर गए थे। वह अपने मामा की कार में थे। दोपहर एक बजे आदर्श की अपने मामा से फोन पर सामान्य बात हुई थी। उसके बाद से आदर्श से किसी का संपर्क नहीं हुआ। इस बीच नाहरा गांव के पास राहगीरों ने नहर में एक शव दिखाई दिया। राहगीरों ने नहर से शव को बाहर निकाला। सूचना पर कुंडली थाना व बारोटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

Advertisement
Show comments