एएसआई की बेटी ने फंदा लगाकर दी जान
फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)पल्ला थाना में तैनात एएसआई की बेटी ने पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पढ़ाई के तनाव को बताया जा रहा है। हालांकि लडक़ी के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य यूनिट टेस्ट में कम नंबर आने पर छात्रा को वापस पहले वाली कक्षा में भेजने की चेतावनी दे रही थी।
इस वजह से बच्ची तनाव में आ गई। परिजन की शिकायत पर पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त कर रहे हैं। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। एएसआई सुनीता सेक्टर-30 पुलिस लाइन में रहती हैं। सुनीता की तीन बेटियां हैं। जिसमें सुरुचि सबसे बड़ी थी। मृतका पुलिस लाइन में ही स्थित डीएवी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी।
पिता नरेश के अनुसार सुरुचि खो-खो की भी अच्छी खिलाड़ी थी। उसने राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। 14 साल में ही वह अंडर-17 टीम में खेल रही थी। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी का स्वास्थ्य सही नहीं था। इस वजह से वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाई। वहीं खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण भी उसकी पढ़ाई प्रभावित हुई।
जिसकी वजह से इस माह हुए यूनिट टेस्ट में उसके कुछ विषयों में कम नंबर आ गए। बताया जा रहा हैं कि कम नंबर आने की वजह से छात्रा को स्कूल प्रधानाचार्य ने काफी डांट लगाई। वहीं स्कूल की ओर से यह भी चेतावनी दी गई कि सुधार नहीं हुआ तो दोबारा से आठवीं कक्षा में भेज दिया जाएगा। जिससे छात्रा काफी तनाव में आ गई।
बृहस्पतिवार को सुनीता सुबह तैयार होकर ड्यूटी पर चली गई। वहीं मेडिकल लाइन में काम करने वाले नरेश भी घर से निकल गए। दोपहर करीब 12 बजे जब नरेश वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी दोनों बेटिया टीवी देख रही है लेकिन सुरुचि वहां पर नहीं थी। काफी देर इंतजार करने के बाद जब सुरुचि कमरे से बाहर नहीं निकली तो नरेश ने जाकर कमरे का दरवाजा खटखटाया।
दरवाजा अंदर से बंद था। उनको किसी गलत बात का अंदेशा हुआ। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो सुरुचि फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं मामले में एसीपी राजेश लोहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।