मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशियन यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता ओशीन का भव्य स्वागत

डाटा गांव की प्रतिभाशाली डिस्कस थ्रो खिलाड़ी ओशीन डाटा ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर गांव, प्रदेश व देश का मान बढ़ाया। बुधवार को स्वदेश लौटने पर गांव डाटा में उनका भव्य स्वागत किया गया।...
हांसी के गांव डाटा निवासी ओशीन का स्वागत करते ग्रामीण।-निस
Advertisement

डाटा गांव की प्रतिभाशाली डिस्कस थ्रो खिलाड़ी ओशीन डाटा ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर गांव, प्रदेश व देश का मान बढ़ाया। बुधवार को स्वदेश लौटने पर गांव डाटा में उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव के स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्रवासियों ने ओशीन का फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम राजेश खोथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू सिहाग सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने ओशीन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसने हांसी उपमंडल और हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है।

मसूदपुर गांव से सिल्वर मेडलिस्ट ओशीन को खुली जीप से समारोह स्थल तक लाया गया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर उनका फूलमालाओं से स्वागत हुआ। एसडीएम राजेश खोथ भी आेशीन के साथ खुली जीप में सवार हुए।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments