एएसआई ने सीपीआर देकर बचाई कार चालक की जान
यातायात पुलिस के एक एएसआई ने प्राथमिक चिकित्सा सीपीआर देकर एक कार चालक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार दोपहर करीब 12 बजे ड्युटी पर तैनात थे। इस दौरान...
Advertisement
यातायात पुलिस के एक एएसआई ने प्राथमिक चिकित्सा सीपीआर देकर एक कार चालक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार दोपहर करीब 12 बजे ड्युटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होने सडक़ पर देखा कि एक कार रोड पर अचानक बंद हो गई। कृष्ण कुमार बिना कोई देर किए उसी समय कार के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार चालक गाड़ी में बेहोशी की हालत में था। जोनल अधिकारी ने तुरंत कार चालक को बाहर निकाला और सीपीआर प्रणाली का उपयोग किया। एएसआई ने उसकी छाती जोर-जोर से दबाई जिससे कुछ समय बाद ही कार चालक के शरीर में कुछ चेतना आई। कुछ देर बाद कार चालक का भाई भी वहां पहुंच गया। दोनों ने एएसआई कृष्ण कुमार का जान बचाने के लिए धन्यवाद किया।
Advertisement
Advertisement