पुलिस लाइन में एएसआई की संदिग्ध हालात में मौत
सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
पुलिस लाइन में तैनात एएसआई की बुधवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि अब मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय एएसआई सुनील कुमार मूलरूप से झज्जर जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से सोनीपत पुलिस लाइन में तैनात थे। वे पिछले 15 दिनों से अवकाश पर थे। कुछ समय पहले उसे सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर प्रमोशन मिला था, लेकिन एक शिकायत के चलते उन्हें दोबारा एएसआई पद पर डिमोट कर दिया गया था। सुनील कुमार के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा पुलिस विभाग में सिपाही है और मधुबन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, जबकि बेटी गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की गहनता से जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।