मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डूसू अध्यक्ष बनने के बाद हरियाणा पहुंचे आर्यन मान, कुलदेवता के मंदिर में टेका माथा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र नेता व डूसू अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले आर्यन मान शनिवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। उन्होंने झाड़ौदा स्थित बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेका और कुलदेवता का आशीर्वाद लिया। बाद में गांव में बने मंदिर...
बहादुरगढ़ में डूसू अध्यक्ष निर्वाचित आर्यन मान का बुक्के भेंट कर सम्मान करते गणमान्य व्यक्ति। -निस
Advertisement
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र नेता व डूसू अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले आर्यन मान शनिवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। उन्होंने झाड़ौदा स्थित बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेका और कुलदेवता का आशीर्वाद लिया। बाद में गांव में बने मंदिर में भी जाकर माथा टेका। ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया और क्षेत्र व प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर खुशी जताई। आर्यन मान ने कहा कि जहां-जहां छात्र संघ चुनाव नहीं होते, वहां के युवाओं के लिए भी आवाज उठाएंगे और चुनाव करवाने की मांग करेंगे। आर्यन मान ने कहा कि यह जीत मेरे गांव, देहात, और दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को समर्पित है।

पत्रकारों से बातचीत में आर्यन मान ने कहा कि उनके लिए छात्र हित सर्वोपरि हैं। पिछले 5 सालों का संघर्ष अब रंग लाया है। कॉलेजों में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर की नियुक्ति, मेट्रो पास में रियायत की सुविधा, कॉलेजों में बेहतर वाई-फाई, और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। इसके अलावा वे युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसरों को नो स्मोकिंग व नो ड्रिंकिंग जोन में तब्दील करने की पहल भी करेंगे।

Advertisement

आर्यन मान ने अपनी जीत के बाद ए.बी.वी.पी. संगठन, छात्रों, परिवार और समर्थकों के साथ विभिन्न खापों, पंचायतों, सरपंच का भी आभार जताया।

 

Advertisement
Show comments