दिव्यांगजनों के लिए लगाया कृत्रिम अंग माप शिविर
यह शिविर स्थानीय यादव धर्मशाला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, समाजसेवी एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।
शिविर में कुल 53 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 40 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, वैशाखी, वॉकर, कैलिपर्स और विशेष जूतों जैसे सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उपकरणों का वितरण आगामी 26 अक्तूबर को किया जाएगा। शिविर में हिसार से आई विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व प्रदीप कुमार ने किया, जिनके सदस्यों ने मरीजों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करते हुए परीक्षण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी पवन यादव उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी बेगराज गोयल ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा, दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी आत्म निर्भरता ही सच्ची मानव सेवा है।
इस अवसर पर ट्रस्टी नरोत्तम सोनी, ओशीन शुक्ला, अमित शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय कुमार, राकेश कुमार, भीम सेन शर्मा सहित कई स्थानीय नागरिक और युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।