मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिव्यांगजनों के लिए लगाया कृत्रिम अंग माप शिविर

प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने रविवार को लाला देवी चंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला के सहयोग से दिव्यांगजनों के सहायतार्थ नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप तोल शिविर का आयोजन किया। यह शिविर स्थानीय यादव धर्मशाला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी...
नारनौल में रविवार को नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप तोल शिविर में हिस्सा लेते लाभार्थी। -हप्र
Advertisement
प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने रविवार को लाला देवी चंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला के सहयोग से दिव्यांगजनों के सहायतार्थ नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप तोल शिविर का आयोजन किया।

यह शिविर स्थानीय यादव धर्मशाला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, समाजसेवी एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

शिविर में कुल 53 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 40 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, वैशाखी, वॉकर, कैलिपर्स और विशेष जूतों जैसे सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उपकरणों का वितरण आगामी 26 अक्तूबर को किया जाएगा। शिविर में हिसार से आई विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व प्रदीप कुमार ने किया, जिनके सदस्यों ने मरीजों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करते हुए परीक्षण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी पवन यादव उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी बेगराज गोयल ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा, दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी आत्म निर्भरता ही सच्ची मानव सेवा है।

इस अवसर पर ट्रस्टी नरोत्तम सोनी, ओशीन शुक्ला, अमित शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय कुमार, राकेश कुमार, भीम सेन शर्मा सहित कई स्थानीय नागरिक और युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments