मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में सेना भर्ती रैली संपन्न, परिणाम अक्तूबर में

हरियाणा और हिमाचल के 4257 उम्मीदवारों ने लिया भाग
Advertisement
हिसार सैनिक छावनी में पहली अगस्त, 2025 को शुरु हुई सेना भर्ती रैली मंगलवार को संपन्न हो गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पहली बार आयोजित इस रैली में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 4257 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य अग्निवीर (एवी) - सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन और स्थायी श्रेणियों में - आरटी जेसीओ, जेसीओ कैटरिंग, सिपाही फार्मा आदि सहित विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना था। यह भर्ती रैली हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के लिए आयोजित की गई थी और इन क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सेना भर्ती टीम ने एक निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की। चयनित उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम अक्तूबर 2025 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहें और परिणाम के संबंध में आधिकारिक सूचना की ही प्रतीक्षा करें। भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित की गई है और उम्मीदवारों को आश्वस्त किया जाता है कि चयन केवल योग्यता के आधार पर होगा।

 

Advertisement

Advertisement