व्यक्तिगत विकास, राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करती है सेना : मेजर जनरल केपी सिंह
सोनीपत, 2 मई (हप्र)
सेना भर्ती क्षेत्र अम्बाला के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल केपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना जीवन में बेजोड़ गुणवता वाला महान पेशा है, जो व्यक्तिगत विकास के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करता है। हरियाणा राज्य तथा खासकर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स राई, सोनीपत ने भारतीय सेना को अनेक सीनियर ऑफिसर दिए हैं।
शुक्रवार को इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एमएनएसएस राई में सेना भर्ती क्षेत्र, अंबाला द्वारा प्रेरणा प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई सेना भर्ती क्षेत्र अंबाला के अतिरिक्त महानिदेशक विशिष्ट सेवा मेडल मेजर जनरल केपी सिंह ने की जो खुद 1978 से 1984 तक मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स राई के छात्र रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चार दशकों के बाद अपनी जड़ों की ओर वापस जाने वाले जनरल ऑफिसर के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण था जहा से उन्हें जीवन के मूल्यों का ज्ञान प्राप्त हुआ तथा जिसकी वजह से वे आज भारतीय सेना में जिम्मेदारी के पद पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय, शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुश्विंदर कौर ने विद्यार्थियों के साथ 12वीं कक्षा के बाद एक अधिकारी के रूप में पोस्ट ग्रेजुएशन तक और यहां तक कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील तथा शिक्षक के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के कई अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खास तौर पर छात्राओं को भारतीय सेना में अधिकारी बनने के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी। तत्पश्चात मेजर जनरल केपी सिंह ने विद्यार्थियों को अपने निजी जीवन के उदाहरणों से प्रेरित किया तथा भारतीय सेना जैसे अमूल्य प्रोफेशन के लिए प्रोत्साहित किया।