Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हथियार सप्लायर कार समेत गिरफ्तार; 5 कट्टे, एक देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद

हथीन, 21 मई (निस) हथीन अवैध हथियार सप्लाई का गढ़ बनता जा रहा है। अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग से पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 6 कट्‌टे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथीन थाना पुलिस ने आरोपियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 21 मई (निस)

हथीन अवैध हथियार सप्लाई का गढ़ बनता जा रहा है। अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग से पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 6 कट्‌टे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथीन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

क्राइम ब्रांच में कार्यरत हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पुलिस कर्मचारी एचसी कर्मबीर, मनोज कुमार, ईएचसी राकेश और सरकारी गाड़ी के चालक यशबीर के साथ मंडकौला में गश्त कर रहा था। सूचना मिली कि नूंह के थाना बिछौर के गांव मंडयाकी निवासी इकलास उर्फ ईका अवैध हथियारों की सप्लाई का गैंग चलाता है। वह टेंपरेरी नंबर की ब्रेजा कार में दिल्ली-मुंबई हाईवे से केएमपी एक्सप्रेस-वे होते हुए मंडकौला कट से पलवल की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर मंडकौला कट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। टेंपरेरी नंबर की एक ब्रेजा कार को रोक कर चेक किया गया। ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इकलास उर्फ ईका बताया।

खरीद-फरोख्त करने वालों का पता लगाएगी पुलिस

कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में स्टेपनी के पास एक बोरी मिली जिस पर ग्रीन पेस लिखा मिला। चेक करने पर उसमें एक काले रंग की प्लास्टिक की पाॅलीथीन मिली। जिस पर एमआर शूज लिखा था। बहार निकालकर चेक किया तो उसमें 10 देशी पिस्तोल, 5 देसी कट्टे व 10 जिंदा कारतूस 315 बोर के मिले। 2 खाली मैगजीन बरामद हुई। 20 मई की रात करीब सवा 11 बजे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। अवैध हथियार खरीदने और बेचने के सिंडीकेट से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा गांव मंडकौला निवासी महीपाल से भी एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×