अरावली ग्रीन वाॅल से मिलेगा हरियाली, जल संरक्षण को प्रोत्साहन : भूपेंद्र यादव : The Dainik Tribune

अरावली ग्रीन वाॅल से मिलेगा हरियाली, जल संरक्षण को प्रोत्साहन : भूपेंद्र यादव

अरावली ग्रीन वाॅल से मिलेगा हरियाली, जल संरक्षण को प्रोत्साहन : भूपेंद्र यादव

गुरुग्राम में शनिवार को गांव टीकली में अरावली ग्रीन वाॅल परियोजना के शुभारंभ अवसर पर नेशनल वर्किंग प्लान का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री कंवर पाल व अधिकारीगण। -निस

गुरुग्राम, 25 मार्च (निस)

विश्व वानिकी दिवस को लेकर जारी गतिविधियों के तहत अरावली पर्वत शृंखला में हरियाली व जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने लिए केंद्र ने हरियाणा सरकार के सहयोग से अरावली ग्रीन वाॅल परियोजना आरंभ की है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को गुरुग्राम जिले के गांव टीकली से अरावली ग्रीन वाॅल परियोजना का शुभारंभ किया। हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री कंवर पाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। परियोजना के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री व अन्य विशिष्ट जनों ने गांव टीकली में पौधरोपण किया और तालाब को विकसित करने के कार्य में श्रमदान किया। अरावली ग्रीन वाॅल कार्यक्रम के तहत हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले में हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधरोपण किया जाएगा और क्षेत्र में 75 जलाशयों को विकसित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब पर्यावरण संरक्षण व आयुर्वेद को बढ़ावा, ग्रामीण भारत में संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए गति शक्ति, किसानों को एफपीओ व महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अरावली ग्रीन वाॅल कार्यक्रम भी आरंभ किया गया है। जिसके लिए नेशनल वर्किंग प्लान की भी शुरुआत की गई है। अमृत काल में हर जगह खुशहाली व समृद्धि लाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अरावली पर्वत श्रृंखला में जंगल सफारी व ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अरावली पर्वत श्रृंखला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ रेगिस्तान को भी फैलने से रोकती है। ऐसे में अरावली के संरक्षण को लेकर सामूहिक प्रयास में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए।

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हमारी सभ्यता, संस्कृति व प्रगति सब पर्यावरण पर निर्भर रहती है। कीटनाशकों के इस्तेमाल से वन्यजीवों के साथ-साथ इंसानों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते अब हमें प्राकृतिक खेती की ओर से बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने अरावली ग्रीन वाॅल परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परियोजना से हरियाली को बढ़ावा मिलने के साथ ही खुली हवा और भूजल का स्तर भी बढ़ेगा। अरावली ग्रीन वाॅल परियोजना के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश के वन मंत्री कंवर पाल सहित अन्य विशिष्ट जनों का ग्रामीणों ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में वनों के विकास को लेकर नेशनल वर्किंग प्लान का भी विमोचन किया। इस अवसर पर सोहना के विधायक संजय सिंह, हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, केंद्र सरकार में वन महानिदेशक सीपी गोयल, पीसीसीएफ जगदीश चंद्र, एपीसीसीएफ विवेक सक्सेना, गुरुग्राम की सीसीएफ वासवी त्यागी, डीएफओ राजीव तेजयान, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव व टीकली गांव की सरपंच पूजा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गढ़ी बाजिदपुर में अमृत सरोवर का अवलोकन

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अमृत सरोवर परियोजना के तहत गुरुग्राम जिले में जारी कार्यों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री शनिवार को जिले के गांव गढ़ी बाजिदपुर में अमृत सरोवर परियोजना के तहत विकसित तालाब का मुआयना करने पहुंचे थे। गांव गढ़ी बाजिदपुर को डीसी निशांत कुमार यादव ने ग्राम संरक्षक के तौर पर गोद लिया है। डीसी के आग्रह पर ही केंद्रीय मंत्री गांव गढ़ी बाजिदपुर में तालाब का अवलोकन करने और ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि अपने गांव, क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास में हर नागरिक को योगदान करना चाहिए। हर नागरिक तरक्की करेगा तभी समाज का विकास संभव है। इस अवसर पर सोहना के विधायक संजय सिंह, डीसी निशांत कुमार यादव, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह व अन्य मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

देपसांग, दौलत बेग ओल्डी के लिए 180 दिन में बनेगा कंक्रीट रोड

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

रोडवेज बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों का टोटा