फैजाबाद-कनीना रोड के जीर्णोद्धार को मिली मंजूरी, 2113.94 लाख होंगे खर्च
नारनौल, 16 अप्रैल (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि फैजाबाद-सिहमा से कनीना होते हुए मोहनपुर तक के सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। यह मार्ग कुल 29.70 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण पर 2113.94 लाख रुपये की लागत आएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इस सड़क की हालत पिछले कई वर्षों से अत्यंत खराब थी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी और आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा लंबे समय से इस सड़क के सुधार की मांग की जा रही थी, जिसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए मंजूरी प्रदान की है।
यह सड़क फैजाबाद, सिहमा, कनीना और मोहनपुर जैसे प्रमुख गांवों को जोड़ने के साथ-साथ दौगड़ा अहीर, बेवल, मुंडिया खेड़ा, सुंदरह, मोहनपुर, सीहमा, खासपुरा, खासपुर और फैजाबाद सहित लगभग 20 गांवों को लाभान्वित करेगी। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय आवागमन सरल होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। ग्रामीणों के लिए स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों तक पहुंचना अधिक सुगम हो जाएगा।
मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि यह सडक़ किसानों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। वे अपनी फसलें अब आसानी से नजदीकी मंडियों तक पहुंचा सकेंगे, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त होगी। इसके साथ ही यह मार्ग नवीन विकास परियोजनाओं का आधार बनेगा और अन्य मूलभूत ढांचों के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। आगामी समय में और भी कई विकास योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिससे क्षेत्र में स्थायी एवं समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा और गुणवत्ता व समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।