मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वास्थ्य संस्थानों के नये भवनों के निर्माण को मिली मंजूरी

पंचायत प्रतिनिधियों से मिलीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
Advertisement

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा है कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में अनेक स्वास्थ्य संस्थानों के नये भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुधवार को अपने आवास पर रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। ये सभी प्रतिनिधि नये भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का धन्यवाद करने पहुंचे थे। दुबलाना, नावदी, आशियाकी गोरावास, मौतला कला, खड़गवास, बवानिया, नांगल, बुडौली, चौकी नंबर 2, अटाली और गढ़ी गांव से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री का फूलमालाओं से स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री आरती राव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और आमजन को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments