ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजविप्रौवि में ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए मांगे आवेदन

हिसार, 7 फरवरी (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) हिसार के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन (सीडीओई) के अंतर्गत फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सिज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोर्सिज...
Advertisement
हिसार, 7 फरवरी (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) हिसार के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन (सीडीओई) के अंतर्गत फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सिज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोर्सिज में बिना लेट फीस के दाखिले की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन प्रोग्राम्स की दाखिला प्रक्रिया के पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलसचिव डा. विजय कुमार तथा कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोक्कर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि ऑनलाइन कोर्स वर्तमान समय की मांग हैं। विश्वविद्यालय के फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सिज के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त रुझान है। इन कोर्सों में देश तथा विदेश से कोई भी विद्यार्थी दाखिला ले सकता है। विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी भी इन कोर्सों को कर सकते हैं। नियमित विद्यार्थियों के लिए फीस में 25 प्रतिशत की छूट भी है।

Advertisement

 

 

Advertisement