मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल की अपर्णा ने जीता सिल्वर मेडल

ब्राजील में आयोजित 17वीं वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप 2025 में प्रताप स्कूल, खरखौदा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपर्णा दहिया 52 किग्रा भारवर्ग ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपर्णा का यह पांचवां मेडल...
विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटी प्रताप स्कूल की अपर्णा का स्वागत करते द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओपी दहिया और एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया।-हप्र
Advertisement

ब्राजील में आयोजित 17वीं वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप 2025 में प्रताप स्कूल, खरखौदा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपर्णा दहिया 52 किग्रा भारवर्ग ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपर्णा का यह पांचवां मेडल है।

उसकी शानदार उपलब्धि पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया और वुशू कोच विनोद गुलिया ने अपर्णा को हार्दिक बधाई दी। प्रधान वेदप्रकाश दहिया व संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार ने भी विशेष रूप से बधाई दी।

Advertisement

द्रोणाचार्य अवार्डी ओपी दहिया ने बताया कि इसकी शानदार तैयारियों को देखते हुए सबको अपर्णा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी मगर उसे सिल्वर मेडल में ही संतोष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपर्णा देश के लिए अनेक मेडल जीतेंगी, ऐसा खेल विशेषज्ञों का मानना है। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के रवि पांचाल ने भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था मगर वह कड़े मुकाबले में मेडल से चूक गये।

 

 

Advertisement
Tags :
अपर्णा दहियाएकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहियाद्रोणाचार्य अवार्डी ओपी दहियाप्राचार्या दया दहियावर्ल्ड वुशू चैंपियनशिपवुशू कोच विनोद गुलिया
Show comments