मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनोज अस्पताल मेे असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, जान से मारने की दी धमकी

होडल,1 मई (निस) पुन्हाना रोड स्थित मनोज हॉस्पिटल एंड ट्राॅमा सेंटर में रात को नशे में धुत 40-45 युवकों ने दो कर्मचारियों को घायल कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी है। अस्पताल मेंं तैनात कर्मचारी...
symbolic image
Advertisement

होडल,1 मई (निस)

पुन्हाना रोड स्थित मनोज हॉस्पिटल एंड ट्राॅमा सेंटर में रात को नशे में धुत 40-45 युवकों ने दो कर्मचारियों को घायल कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी है। अस्पताल मेंं तैनात कर्मचारी देवेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 अप्रैल की रात को उनके अस्पताल में तीन चार युवक एक मरीज पुनीत निवासी फरीदाबाद को लेकर आए। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों सुखबीर, दिनेश, विनय व अजय ने उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती करके इलाज आरंभ कर दिया। इलाज के दौरान एक युवक आया जिसने खुद को डॉक्टर चौहान बतलाकर जबरदस्ती इलाज करने लगा। इसे लेकर उसके साथ के युवकों ने गाली गलौच की व फोन कर 40-45 युवकों को बुलवा लिया। उन्होंने लाठी-डंडों, रॉड से अस्पताल में हमला कर तोड़फोड़ करनी आरम्भ कर दी तथा अस्पताल में तैनात दो युवकों देवेंद्र व अजय को घायल कर दिया। वारदात से अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। नर्स व कर्मचारियों ने पड़ौस के घरों में घुसकर जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस कुछ आरोपी युवकों को पकड़कर थाने में ले गई। सूचना मिलने पर डॉक्टर मनोज अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने इसकी निंदा करते हुए दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments