एमडी कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन
एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसके तहत 12 अगस्त को पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में 18 अगस्त को एक सेमिनार का आयोजन किया गया, साथ ही साथ बीएड के विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग पर एक नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें रैगिंग के मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक नकारात्मक प्रभावों पर विद्यार्थियों और अध्यापकों ने विभिन्न विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव रामनिवास छिल्लर, चेयरमैन एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, संस्था सदस्य डाॅ. सीमा रानी, डाॅ. पूनम चौधरी द्वारा किया गया। मंच का संचालन अंजू द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुरबाला पैकरे द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रैगिंग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया और जीवन में कभी भी रैगिंग न करने की शपथ दिलाई।