भागवी माइनर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के मामले में सीएम के निर्देशों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जांच शुरू कर दी है। आईपीएस मेधा भूषण की अगुवाई में टीम ने मंगलवार को भागवी माइनर का निरीक्षण किया और जांच के लिए सेंपल लिए। साथ ही आगामी शुरू करते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि अधिवक्ता संजीव तक्षक ने पिछले दिनों दादरी विधायक सुनील सांगवान से मिलकर ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके माइनर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की उच्च स्तर पर जांच की मांग उठाई थी। जिस पर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर पूरे मामले बारे अवगत कराया। सीएम द्वारा तुरंत मामले की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो को निर्देश दिए। ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आईपीएस मेधा भूषण की अगुवाई में जांच की। जांच के दौरान अधिवक्ता द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा की लगाई गई सामग्री बारे टीम को पूरी जानकारी दी। टीम ने अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन सेंपल जांच के लिए लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि बास से भागवी माइनर के नवीनीकरण में लाखों रुपये का गबन किया गया है व सरकारी धनराशि को चुना लगाया गया है।सीएम से मिलकर करवाया अवगतविधायक सुनील सांगवान ने बताया कि बास-रानीला से भागवी माइनर के के नवीनीकरण मामले में घटिया सामग्री लगाकर गोलमाला का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले को लेकर वे सीएम नायब सिंह सैनी से मिले और पूरे मामले को लेकर अवगत करवाया। सीएम द्वारा तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के आदेश दिए थे। विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा और निष्पक्ष जांच करते हुए ठोस कार्रवाई होगी।