ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीपीएसएम कॉलेज में ‘अंतारम्भ’ फेयरवेल पार्टी का आयोजन

ज्योति मिस फेयरवेल और ओम प्रकाश बने मिस्टर फेयरवेल
गुरुग्राम के सीपीएसएम कॉलेज में आयोजित ‘अंतारम्भ' फेयरवेल पार्टी में भाग लेते बच्चे। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 04 जून ( हप्र)सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को बीएड, एमएड और डीएलएड के छात्रों के लिए ‘अंतारम्भ’ फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

डीपीजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, सेक्रेटरी नरेंद्र गहलोत, प्रिंसिपल डॉ. संगीता यादव, डीपीजी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस बोकन और रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने दीप प्रज्वलित कर सभी छात्रों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि सभी विद्यार्थी यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं और भविष्य में कई बुलंदियों को छूएं।

Advertisement

वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने कहा कि जब भी आप अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाए तो टेक्नोलॉजी के साथ शुरुआत करें। उन्होंने आगामी परीक्षाओं से अवगत कराते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का संदेश दिया। सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. संगीता यादव ने कहा कि आप सभी को चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी बुलंदियों को छूना है और अपनी संस्था का नाम रोशन करना है।

विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग और सोलो सांग जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमएड फाइनल की छात्रा ईशा आर्या और बीएड फाइनल की छात्रा ममता, ज्योति और साक्षी सभी ने अपने कॉलेज के अनुभव साझा किए। फेयरवेल के दौरान ज्योति मिस फेयरवेल, ओम प्रकाश मिस्टर फेयरवेल, रेनू लखेरा चार्मिंग, नर्गिस बेस्ट स्माइल, साक्षी व ममता ऑलराउंडर और भारती चुलबुली आदि टाइटलस से सम्मानित किए गए। समारोह के अंत में छात्रा ईशा आर्या और छात्रा वृंदा गर्ग ने सभी का आभार जताया।

 

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news