सीपीएसएम कॉलेज में ‘अंतारम्भ’ फेयरवेल पार्टी का आयोजन
डीपीजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, सेक्रेटरी नरेंद्र गहलोत, प्रिंसिपल डॉ. संगीता यादव, डीपीजी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस बोकन और रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने दीप प्रज्वलित कर सभी छात्रों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि सभी विद्यार्थी यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं और भविष्य में कई बुलंदियों को छूएं।
वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने कहा कि जब भी आप अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाए तो टेक्नोलॉजी के साथ शुरुआत करें। उन्होंने आगामी परीक्षाओं से अवगत कराते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का संदेश दिया। सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. संगीता यादव ने कहा कि आप सभी को चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी बुलंदियों को छूना है और अपनी संस्था का नाम रोशन करना है।
विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग और सोलो सांग जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमएड फाइनल की छात्रा ईशा आर्या और बीएड फाइनल की छात्रा ममता, ज्योति और साक्षी सभी ने अपने कॉलेज के अनुभव साझा किए। फेयरवेल के दौरान ज्योति मिस फेयरवेल, ओम प्रकाश मिस्टर फेयरवेल, रेनू लखेरा चार्मिंग, नर्गिस बेस्ट स्माइल, साक्षी व ममता ऑलराउंडर और भारती चुलबुली आदि टाइटलस से सम्मानित किए गए। समारोह के अंत में छात्रा ईशा आर्या और छात्रा वृंदा गर्ग ने सभी का आभार जताया।