ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध सड़क निर्माण मामले में नूंह से एक और गिरफ्तारी

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने नूंह जिले में अवैध सड़क निर्माण और खनन से जुड़े एक बड़े मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। ब्यूरो ने 20 जुलाई को सकुल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।...
Advertisement

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने नूंह जिले में अवैध सड़क निर्माण और खनन से जुड़े एक बड़े मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। ब्यूरो ने 20 जुलाई को सकुल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सकुल पर आरोप है कि उसने अवैध सड़कों के निर्माण में अपने संसाधनों (तीन सड़क बनाने वाली मशीनें) का इस्तेमाल किया और तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना के साथ मिलकर मोटी रकम हासिल की।

यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में 1 जून 2025 को दर्ज अभियोग संख्या 18 की गहन जांच के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर की गई है। मामले में आरोप है कि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना (ग्राम पंचायत बसई मेव, खंड फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह) ने सरकारी अधिकारियों और खनन माफिया के साथ मिलकर नूंह जिले के गांव बसई मेव की सीमा में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से सड़क का निर्माण करवाया था। सकुल पर गांव बसई मेव से गांव नांगल और छपरा (राजस्थान) तक जाने वाले दो अवैध रास्तों के निर्माण में शामिल होने का आरोप है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने इस मामले में पहले भी कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें बिजेन्द्र राणा (तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी, नूंह, अतिरिक्त चार्ज), शेर मोहम्मद और मोहम्मद लतीफ (दोनों निजी व्यक्ति, निवासी गांव बसई मेव), तथा चकबंदी विभाग के तीन अन्य तत्कालीन अधिकारी शामिल हैं। ब्यूरो ने मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों पर नकद ईनाम की घोषणा भी की है।

Advertisement

Advertisement