महिला की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार
कहासुनी होने पर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया है। सूर्या विहार फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने थाना पल्ला में की शिकायत में 31 मई को पति किशन...
Advertisement
कहासुनी होने पर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया है। सूर्या विहार फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने थाना पल्ला में की शिकायत में 31 मई को पति किशन की हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप निवासी पारबती पुरा आगरा उप्र हाल सूर्या विहार को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपी नाजिम व कमल को एक जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
Advertisement
Advertisement
×