एल्विश यादव के घर पर फायरिंग में एक और आरोपी जतिन गिरफ्तार
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटसाईकिल उपलब्ध कराई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को...
Advertisement
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटसाईकिल उपलब्ध कराई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि इसी आरोपी पर सेक्टर-56 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। 17 अगस्त को सेक्टर-57 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-40 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित जतिन (उम्र 24 वर्ष) निवासी पर्वतीय कॉलोनी, जिला फरीदाबाद को 23 अगस्त शानिवार को नजदीक हनुमान मंदिर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड फरीदाबाद से काबू किया गया था।आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह गुरुग्राम में पिछले दो महीने से रेपिडो बाइक का काम करता है। उसने अपने अन्य साथियों के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर एल्विश के घर पर फायरिंग की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार उसने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल अपने साथियों को उपलब्ध करवाई थी। उसकी मोटरसाइकिल का प्रयोग करके उसके अन्य साथियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement