अवैध खनन और मार्ग निर्माण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 30 जून (हप्र)
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), गुरुग्राम ने शनिवार को अवैध खनन से जुड़े एक बड़े मामले में एक और आरोपी लतीफ पुत्र अशरू खान, निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह को जयसिंहपुरा (मुंबई हाईवे के पास) से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसीबी थाना गुरुग्राम में दर्ज केस के तहत हुई, जिसमें कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। एसीबी की जांच में सामने आया कि लतीफ ने गांव बसई मेव के अन्य आरोपियों — शेर मोहम्मद, शाबिर पुत्र रहमान, शौकत पुत्र रहमान और हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रूसतम — के साथ मिलकर ग्राम पंचायत के नाम पर चकबंदी अधिकारियों को दो अवैध रास्तों के प्रस्ताव दिलवाए। बाद में इन रास्तों का अवैध निर्माण करवाकर उनका इस्तेमाल माइनिंग सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया गया, जिससे इन लोगों ने भारी आर्थिक लाभ अर्जित किया। इस मामले में पहले ही एसीबी द्वारा शेर मोहम्मद समेत चकबंदी विभाग के तीन तत्कालीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, शाबिर, शौकत और हनीफ उर्फ हन्ना अभी भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसीबी ने प्रत्येक पर 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। इस पूरे प्रकरण में अभी भी कई पहलुओं की जांच जारी है और एसीबी का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।