मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध शराब तस्करी में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को कर चुकी गिरफ्तार
Advertisement

रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र)सीआईए रेवाड़ी ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी महेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गत वर्ष 27 सितंबर को सीआईए रेवाड़ी ने थाना खोल में दर्ज आबकारी अधिनियम के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी जिला हिसार के गांव सिघंना राघो निवासी अनिल को काबू किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि वह आज अपने साथी मनोज निवासी गांव भांडवा जिला चरखी दादरी के साथ चिड़ावा से कैंटर गाड़ी में 230 पेटी शराब लेकर चला था जो शराब महेश निवासी गांव भांड़वा जिला चरखी दादरी व मुकेश निवासी गांव जुई जिला भिवानी ने चिड़ावा से भरवाई थी। जो उपरोक्त शराब को महेश व मुकेश ने रोहित सूअर फार्म गांव गादला में फार्म के मालिक रोहित की उपस्थिति में उतरवाया था। जो उसका साथी मनोज अभी भी फार्म पर ही है।

जिस सूचना पर सीआईए रेवाड़ी ने तुरंत रेड पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद दो आरोपी जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी मनोज व जिला महेंद्रगढ़ के गांव थनवास निवासी राजा को मौके पर ही काबू करके फार्म के कमरे से 73 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रोहड़ाई में आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 6 आरोपी मनोज, राजा, अनिल, मुकेश, रोहित उर्फ मोटा व परमजीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीआईए रेवाड़ी ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments