अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी के थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला फरीदाबाद गांव मांगर निवासी कर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गत 24 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल निवासी गांव कास देवरा बिहार हाल किरायेदार नारायण विहार आकेडा अपने किराये के मकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है जिस सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल को काबू करके उसके कब्जे से 18 बोतल देशी शराब बरामद की थी।
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया था कि वह मकान मालिक कर्मबीर के कहने पर अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला फरीदाबाद गांव मांगर निवासी कर्मबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है।