मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौल की अंजू यादव बनीं आरपीएस अधिकारी

नारनौल की बेटी अंजू यादव ने अपने संघर्ष और लगन से नया इतिहास रचा है। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित 55वें बैच के दीक्षांत परेड समारोह में उन्होंने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) अधिकारी की शपथ लेकर क्षेत्र का...
Advertisement

नारनौल की बेटी अंजू यादव ने अपने संघर्ष और लगन से नया इतिहास रचा है। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित 55वें बैच के दीक्षांत परेड समारोह में उन्होंने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) अधिकारी की शपथ लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

अंजू मूल रूप से नारनौल के गांव धौलेड़ा की रहने वाली हैं। उनका विवाह अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के गंडाला गांव में हुआ था। करीब चार साल पहले पति को खोने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। उनकी उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

Advertisement

संघर्ष भरी राह: अंजू यादव की शादी 2009 में हुई थी। 2012 में उनका बेटा हुआ और 2021 में पति के निधन से परिवार पर संकट छा गया।

Advertisement
Show comments