मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानेसर गौशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को गांव मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गौशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। गौशाला परिसर में पौधारोपण किया। गौसेवा के लिए निजी कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा...
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को गांव मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गौशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। गौशाला परिसर में पौधारोपण किया। गौसेवा के लिए निजी कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

राव नरबीर सिंह ने गौशाला समिति के कामों की सराहना करते हुए कहा कि गौ सेवा जैसे पुनित काम के लिए समिति के लोग बहुत मेहनत कर रहे है। समिति के सदस्य गौवंशों को आश्रय देने, स्वास्थ्य संबंधी जांच व उनके भोजन, पानी की व्यवस्था में लगे रहते हैं। बाबा न्यारम दास गौशाला इलाकें की सबसे बड़ी गौशाला है। अभी तक यहां गौवंशों के इलाज,जांच के लिए पशुपालन विभाग की ओर से सप्ताह में 2-3 बार डाॅक्टर यहां आ रहे है। इस स्थायी अस्पताल के बनने के बाद गौवंशों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

Advertisement

अक्सर देखने में आता है कि बेसहारा गौवंशों को सड़कों पर चोट लग जाती है। समय पर इलाज न मिलने से अप्रिय घटना भी हो जाती है। अब बाबा न्यारम दास गौशाला में स्थायी अस्पताल बनने से मानेसर इलाकें में घूमने वाली व अन्य गौशालाओं में रह रहे गौवंशों को समय पर बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि गौसेवा के लिए आगे आएं और गौशाला में गौवंशों के लिए सुविधा बढ़ाने व बेहतरी के प्रयास करें। इस दौरान राव नरबीर सिंह ने अपने निजी कोष से गौशाला समिति को 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम भी गौशाला की बेहतरी के लिए संभव प्रयास कर रहा है। गौशाला की भूमि का टाइटल गैर मुमकिन पहाड़ है, इसके चलते निगम यहां स्थायी निर्माण आदि नहीं कर सकता। पीने के पानी, अस्थाई शेड, लोहे की ग्रिल आदि लगाने की व्यवस्था करने में नगर निगम सहयोग करेगा।

इस दौरान गौशाला समिति के सदस्यों ने राव नरबीर के समक्ष गौशाला से संबंधित कुछ मांगें रखी। इन मांगों में गौशाला भूमि के साथ बने पाॅलिटेक्निक काॅलेज के साथ भूमि विवाद, गौशाला में बिजली, पेंट, गांव नैनवाल से गौशाला तक पीने के पानी की लाइन डलवाने, गोवंशों के लिए एल आकार का शेड निर्माण आदि शामिल रहे। इन मांगों को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, पार्षद मनोज यादव, बाल किशन, दयाराम, ज्योति वर्मा, रूचि कौशिक, नामित पार्षद शेर सिंह चौहान, देवेंद्र शिकोहपुर, पूर्व सरपंच सुंदरलाल यादव, नरायण यादव, गांव नखड़ौला, नवादा, नाहरपुर, रामपुरा, पंचगांव, मोकलवास के गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन: गुरुग्राम में शुक्रवार को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह मानेसर की बाबा गयाराम नरम दास गौशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पौधारोपण करते हुए।चित्र हप्र

 

Advertisement
Show comments