मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान पर डाॅक्यूमेंट्री बनाएंगे अनिल कौशिक

विख्यात रंगकर्मी अनिल कौशिक हरियाणा पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करेंगे। डीजीपी एनसीबी ओपी सिंह ने अनिल कौशिक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। फिल्म में महेंद्रगढ़ के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री के...
अनिल कौशिक
Advertisement

विख्यात रंगकर्मी अनिल कौशिक हरियाणा पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करेंगे। डीजीपी एनसीबी ओपी सिंह ने अनिल कौशिक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। फिल्म में महेंद्रगढ़ के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री के लिए अनिल कौशिक द्वारा शीघ्र ही मुंबई में वीओ ऑडिशन किया जाएगा। डीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना पर आधारित फिल्म की पटकथा भी अनिल कौशिक द्वारा लिखी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस फिल्म को युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का सशक्त माध्यम बनाया जाएगा। बता दें कि नशे के विरुद्ध सार्थक योगदान के लिए डीजीपी शत्रुजीत कपूर पंचकूला में अनिल कौशिक को पुलिस सम्मान से भी सम्मानित कर चुके हैं। महेंद्रगढ़ निवासी अनिल कौशिक को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के साथ-साथ राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत अनिल कौशिक ने हरियाणा कला परिषद् के निदेशक व राज्य की युवा गतिविधियों के नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए हरियाणा के रंगमंच एवं संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई। कौशिक ने स्वयं धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सीएम जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम करने के साथ साथ कुछ टेली फिल्मों के निर्माण एवं अभिनय में अपना सार्थक योगदान दिया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments