Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाजरा खरीद में देरी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

बोले-औने-मजबूरी में औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है फसल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में सोमवार को बाजरा खरीद की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते किसान संगठन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस) के किसानों ने आज लघु सचिवालय नारनौल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरा खरीद तथा रबी फसलों के लिए पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग की। किसानों ने प्रदर्शन के दौरान एमएसपी पर बाजरा खरीद चालू करो, बाजरे के 2775 रुपये प्रति क्विंटल दो, भांवन्तर योजना रद्द करो जैसे नारे लगाये।

प्रदर्शन में उपस्थित किसानों ने कहा कि इस इलाके की मुख्य फसल बाजरा है, लेकिन पिछले 14 दिन से सरकार द्वारा नारनौल और जिले की किसी भी अनाज मंडी में एमएसपी पर बाजरे की एक भी खरीद नहीं की गई। किसानों ने भांवन्तर योजना को किसानों के साथ छलावा करार दिया और कहा कि मंडियों में एजेंसियों द्वारा बाजरा न खरीदने के कारण उन्हें औने-पौने दामों पर फसल बेचनी पड़ रही है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने जिला की सभी मंडियों में बाजरे की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने और रबी फसलों के लिए पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम नारनौल को सौंपी। किसानों का कहना है कि अगर एमएसपी पर बाजरा खरीद जल्द शुरू नहीं हुआ, तो वे जिला उपायुक्त कार्यालय पर बेमियादी धरना देने के लिए मजबूर होंगे।

Advertisement

इस अवसर पर एआईकेकेएमएस जिला प्रधान बलबीर सिंह, जिला सचिव डॉ. व्रतपाल सिंह, अभय सिंह चन्दपुरा, रामस्वरूप नम्बरदार, शेर सिंह बसीरपुर, हंसराज गणियार, सिंह पूर्व सरपंच, छाजूराम रावत, रामकुमार, सीताराम, डॉ. राजेंद्र प्रसाद खरब आदि मौजूद थे।

Advertisement
×