मां की डांट से नाराज छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
पलवल से चलकर दिल्ली जाने वाली शटल ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर 16 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। घटना न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबह मृतक रोहित की अपनी मां बेबी से किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है।
यूपी के बुलंदशहर निवासी भगत सिंह राम नगर गली नंबर चार में कई वर्षों से परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के पालन पोषण के लिए ड्राइवरी का काम करते हैं। भगत सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा रोहित था। रोहित तीनों बहनों से बड़ा था। एनआईटी एक स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। घटना स्थल पर मृतक का बैग पड़ा था। किताबों पर छात्र का नाम रोहित कुमार लिखा था। आसपास के लोगों ने ही परिजनों को भी सूचित किया।
घटना की सूचना जैसे ही परिजन मिली तुरंत मौके पर पहुंचे। फफक-फफक कर बेबी रोने लगी। रोते हुई कई बार वह बेहोश भी हो गई।
एनआइटी एक स्थित राजकीय उच्च विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार को रोहित स्कूल नहीं आया था। रोहित पढ़ाई में अच्छा था। अध्यापकों को भी जब घटना के बारे मेें पता चला तो दुखी हो गए और शोक जताया।
जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आत्महत्या का मामला है। शटल प्लेटफार्म पर रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही दिल्ली की ओर रवाना हुई, छात्र ने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कुछ युवकों ने रोहित से पूछा भी था-यहां क्यों बैठै हो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र करीब 11.30 बजे ट्रैक के पास बैठा था। कुछ युवकों ने रोहित से पूछा भी था कि क्या कोई समस्या है। यहां क्यों बैठे हो, लेकिन रोहित ने कोई जवाब नहीं दिया। युवक मौके से चले गए।