मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी यूनियन ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी (हप्र) : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका...
रेवाड़ी में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर अनेक बार सरकार को ज्ञापन दे चुकी है परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वे 9 जुलाई को एआईयूटीयूसी सहित दस केन्द्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा की जाने वाली आहुत अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में एक बार फिर मांगों को दोहराया गया है। इस मौके पर जिला सचिव लक्ष्मी देवी, बिन्दु शर्मा, सुमित्रा, सविता, अनिता देवी, सुनीता, सुशीला, आशा रानी, पवित्रा आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रही।

Advertisement

Advertisement