एएनसी पलवल टीम द्वारा भारी मात्रा में होडल में अवैध बम-पटाखे/विस्फोटक सामग्री बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
एएनसी पलवल ने होडल में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अवैध बम-पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कार्रवाई में 159 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त तथा मौके पर आरोपी को काबू किया है। एएनसी पलवल के इंचार्ज निरीक्षक...
Advertisement
एएनसी पलवल ने होडल में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अवैध बम-पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कार्रवाई में 159 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त तथा मौके पर आरोपी को काबू किया है। एएनसी पलवल के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर होडल में किराने की दुकान के ऊपर बने एक कमरे में दबिश दी तो वहां एक युवक आतिशबाजी बेचता हुआ मिला।
उसकी पहचान सौंध गांव निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की। बरामद आतिशबाजी को शील किया गया तथा आरोपी के खिलाफ बिना अनुमति के शासकीय आदेशों की अवहेना कर विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ पटाखे, फुलझड़ियां, राकेट व अनार आदि का भंडारण कर आमजन की जान जोखिम में डालकर अपराध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Advertisement