Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनंगपुर मामला: महापंचायत को लेकर पंडाल व मंच बनकर तैयार

फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र)। सूरजकुंड गोल चक्कर पर अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय सर्व समाज 36 बिरादरी की महापंचायत को लेकर पंडाल और मंच बनकर तैयार हो गया है। सुबह 10 से सायं 3 बजे तक चलने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र)।

Advertisement

सूरजकुंड गोल चक्कर पर अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय सर्व समाज 36 बिरादरी की महापंचायत को लेकर पंडाल और मंच बनकर तैयार हो गया है। सुबह 10 से सायं 3 बजे तक चलने वाली महापंचायत में करीब 20 हजार लोगों की व्यवस्थाएं की गई हैं। अंनगपुर संघर्ष समिति का कहना है कि प्रशासन द्वारा 6500 नोटिस दिए जाने से करीब एक लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं जिसमें शिवदुर्गा विहार सहित अनेक काॅलोनियां शामिल हैं। दिल्ली के दरवाजे से सटे 1200 साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक अनंगपुर गांव को उजाडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पैदल मार्च करते हुए अनंगपुर गांव को बचाने के लिए हजारों ग्रामीण ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की निवास पर पहुंचे और मात्र आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। अनंगपुर संघर्ष समिति के एडवाइजर विजय प्रताप ने विशाल पंडाल का जायजा लेने पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक गांव अनंगपुर, 50 सालों से बसी शिवदुर्गा विहार विभिन्न कालोनियों को बचाने के लिए सर्व समाज की महापंचायत में सभी दलों के नेताओं, देश भर में बसे समाज के लोगों को अनुरोध किया गया है कि 1200 वर्ष से अधिक पुराने एक ऐतिहासिक ग्राम अनंगपुर, शिवदुर्गा विहार सहित विभिन्न कालोनियों पर एक भारी विपदा आन पड़ी है।

Advertisement
×