मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेकाबू ट्राले ने स्कूटी सवार दंपति व बच्चे को कुचला, तीनों की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के पास हादसा
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुए हादसे में मृतक परिवार की फाइल फोटो। -हप्र
Advertisement

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव आसलवास के पास मंगलवार की देर रात को एक बेकाबू ट्राले ने स्कूटी पर सवार युवा दंपति व उनके सात साल के बेटे की जान ले ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्राला सडक़ किनारे बनी एक दीवार में जा टकराया। महिला 8 माह की गर्भवती थीं। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

समाचारों के अनुसार रघुबीर नगर दिल्ली निवासी 35 वर्षीय अमित पत्नी राखी व सात साल के बेटे चतर के साथ स्कूटी पर दिल्ली से किसी कार्य से रेवाड़ी आये थे। बीती रात को जब वे दिल्ली लौट रहे थे तो दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास के पास एक तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू होकर डिवाइडर को लांघता हुआ दूसरी साइड आ गया और दंपति की स्कूटी से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखचे उड़ गए और इस पर सवार दंपति और उनका बेटा दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला 8 माह की गर्भवती भी थी।

Advertisement

इधर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्राला सड़क किनारे बनी एचएसआईआईडीसी की दीवार को तोड़ते हुए गंदे नाले में जा फंसा। इसके पास ही एक ढाबा है, जिसमें नौकर सो रहे थे। यदि दीवार टूट जाती तो और भी जानें जा सकती थी। टक्कर के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

जांचकर्ता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Advertisement