मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दलदल में फंसा था बुजुर्ग, थाना सूरजकुंड टीम ने किया रेस्क्यू

फरीदाबाद, 23 मई (हप्र) थाना सूरजकुंड की टीम ने एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल से दलदल में फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति का रेस्क्यू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को दिन के समय थाना...
Advertisement

फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)

थाना सूरजकुंड की टीम ने एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल से दलदल में फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति का रेस्क्यू किया है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को दिन के समय थाना सूरजकुंड पुलिस को सूचना प्राप्ति हुई कि एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल में दलदल में एक बुजुर्ग व्यक्ति फंसा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ व साहस का परिचय देकर बुजुर्ग को दलदल से सकुशल बाहर निकाला। बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था, जिसकी जेब में एक डायरी मिली, उस डायरी में लिखे फोन नंबर से संपर्क किया तो बुजुर्ग का नाम मंगल निवासी जैतपुर दिल्ली ज्ञात हुआ, जो 21 मई से घर से लापता था। बुजुर्ग के परिजनों को इस बारे सूचना दी गई है। थाना सूरजकुंड की टीम ने एक बुजुर्ग को सकुशल दलदल से बाहर निकाल कर परिजनों से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

Advertisement
Show comments