शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर बुजुर्ग से ठगे 3.35 लाख
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से 3.35 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के बारा हजारी चौक निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने फेसबुक पर जुलाई माह में एक शेयर ब्रोकर कंपनी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया था। उसने शुरू में 15 हजार रुपये निवेश किये तो उसके खाते में 50 हजार का मुनाफा दिखाया गया। उसका कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ गया और इसके बाद उसने अलग-अलग समय पर कुल 3.35 लाख रुपये जमा करवा दिये। ठगों ने उसके खाते में 20 लाख रुपये का मुनाफा भी दिखाया। जब उसने रुपये निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने पहले 3 लाख रुपये जमा कराने को कहा। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।