बाॅस्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी की मौत पर लापरवाही पर दर्ज हो एफआईआर
लाखनमाजरा में स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बॉस्केटबॉल का पोल गिरने से नेशनल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत ने सिस्टम पर सवाल खडे कर दिए। बहादुरगढ़ में भी खिलाड़ी अमन की मौत हुई। इस मामले पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए और पीडि़त परिवार को तुंरत मदद दी जाए। उन्होंने सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाए। बुधवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह कोई साधारण दुर्घटना या सामान्य मृत्यु नहीं है, बल्कि सरकारी की लापरवाही से हुई हत्या है। हार्दिक राठी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। उसका भविष्य बहुत उज्जवल था, क्योंकि वह अभी से अमेरिका के एक क्लब से भी जुड़ चुका था। इसी तरह मात्र 15 वर्षीय अमन भी एक होनहार खिलाड़ी था। दोनों युवा खिलाड़ियों की असमय मौत ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करके ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे पूरे तंत्र को सबक मिले। दोनों मृतक खिलाड़ियों के परिवारों को तुरंत सरकारी नौकरी दी जाए पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हादसे की सीधी जिम्मेदारी वर्तमान भाजपा सरकार की है। क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय खेलों के लिए जो विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया था, उसका रख-रखाव तक इस सरकार ने नहीं किया। आज हरियाणा में खेल व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। स्टेडियम, खेल मैदान और उपकरणों की कोई सुध नहीं ली जा रही। लखनमाजरा में जिस पोल से यह हादसा हुआ, वह पूरी तरह जंग लगा और जर्जर हालत में था। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा छोटा राज्य होने के बावजूद ओलंपिक-पैरालंपिक में सबसे ज्यादा मेडल लाता रहा है। यह कांग्रेस की दूरगामी खेल नीति का परिणाम था, जिसने हरियाणा को देश-दुनिया में खेलों का हब बनाया, लेकिन आज भाजपा सरकार का खेलों पर जरा सा भी ध्यान नहीं है।
